साहब! ब्लॉक प्रमुख से मेरे परिवार को खतरा हैं : मुन्ना सिंह

फिर विवादों में बाबा बेलखरनाथ धामक्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह और उनके साथी

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

थाना क्षेत्र पट्टी के सरायमधई गाँव में दो भाइयों मुन्ना सिंह और तीर्थराज़ सिंह में संपत्ति का विवाद चल रहा हैं. विवाद काफी बढ़ गया तो एक पक्ष तीर्थ राज़ ने बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह से मदद मांगी. कहानी में यहीं से ट्वीस्ट आ गया. प्रमुख के जनता दरबार में कल तीर्थराज़ और उसकी पत्नी बेटी की बात को गाँव लहरिया ने प्रमुखता से दिखाया था. बाद में टीम ने सरायमधई गाँव जाकर मौके की ग्राउंड रिपोर्टिंग की. जहाँ पर बहुत सारी बातें हुई. कुछ बातें तो ऐसी हुई जिनको दिखाया नही जा सकता. इस लिए वीडिओ के उस हिस्से को काट कर हम मुख्यतः मुद्दे से जुडी बातों को दिखा रहे हैँ. देखें वीडिओ……

मुन्ना सिंह ने प्रमुख और उनके साथियों पर उसका घर कब्ज़ाने की बात कही और कहा यदि उसको और उसके परिवार को कुछ हो जाता हैं तो उसके जिम्मेदार प्रमुख ही होंगे.. तो वहीं तीर्थ राज़ सिंह की बड़ी बेटी कोमल ने कहा प्रमुख हम सब के लिए भगवान हैँ वह हमें न्याय दिला रहे हैँ. उन्होंने हमारे घर की लाइट दिलवाई और अन्य प्रकार से भी बहुत कुछ मदद कर रहे हैं.

क्या कहते हैँ प्रमुख सुशील सिंह

पूरे प्रकरण पर ब्लॉक प्रमुख का कहना हैं की वह पीड़ित पक्ष की मदद कर रहे हैँ.जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरे पास जो मदद मांगने आता हैं उसकी मदद करनी पडती हैं. मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं. जब तीर्थ राज़ का परिवार मदद कि गुहार लगाने मेरे पास आया तो मै अपने साथियों के साथ वहां गया था और अँधेरे में गुजर कर रहे इस परिवार की लाइट चालू करवाई थी. मेरा काम हैं जरूरतमंद लोगों की मदद करना वह मै करता रहूँगा.

देखें इस मुद्दे से सम्बंधित पूर्व में प्रकाशित समाचार

ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी ने कहा न्याय न मिला तो दे देंगे जान

Related Articles

Back to top button