‘‘मेरी माटी मेरी देश’’ एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का होगा आयोजन
09 से 15 अगस्त तक ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ एवं 13 से 15 अगस्त तक ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का होगा आयोजन-जिलाधिकारी

गाँव लहरिया न्यूज/ प्रतापगढ़
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कल सायंकाल विकास भवन सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ एवं ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का सफल बनाने हेतु उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी व अन्य सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम 09 से 15 अगस्त तक एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। उन्होने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर घर तिरंगा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाना है इसके अन्तर्गत सभी सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, समस्त सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, रेस्टोरेन्ट, शापिंग काम्प्लेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी/थाना सहित प्रत्येक घरों में अनिवार्य रूप से तिरंगा फहराया जायेगा। इसके लिये उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को तिरंगे झंडे की उपलब्धता सहित अन्य तैयारियॉ समय से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शासन द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के साथ ही मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजन को लेकर विस्तृत निर्देश दिये गये। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत अमृत कलश में हर गांव-हर शहर की मिट्टी होगी, यह कलश गांव से ग्राम पंचायत, फिर क्षेत्र पंचायत होते हुये जिला मुख्यालय तुलसीसदन (हादीहाल) पर एकत्रित होगें। इसी प्रकार सभी नगरीय निकायों के कलश जिला मुख्यालय तुलसीसदन (हादीहाल) पर एकत्रित होगी। इसके उपरान्त यह कलश प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुॅचेगें और फिर राजधानी दिल्ली में स्थित कर्तव्य पथ पर पूरे देश से आये अमृत कलश के साथ एकत्रित होगें। जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत कलश देश की पावन मिट्टी से पूरित है इसका पूरा सम्मान हो, अमृत कलश यात्रा भव्य हो, जगह-जगह आमजन की सहभागिता के साथ जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक तैयारियां समय से कर ली जाये, हर ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय में शिलाफलकम स्थापित किया जाना है, शिलाफलकम पर आजादी के अमृत वर्ष का विजन प्रदर्शित होगा। स्थानीय वीरों/शहीदों का परिचय प्रदर्शित होगा। हर ग्राम/नगर में शिलाफलकम का पूरे सम्मान के साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित कर लोकार्पण किया जाये। पंचायत स्तर के कार्यक्रमों में पंच प्रण प्रतिज्ञा और सेल्फी, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन और ध्वजारोहण और राष्ट्रगान शामिल है। वसुधा वंदन कार्यक्रम प्रत्येक ग्राम पंचायत में 75 स्थानीय प्रजाति के वृक्ष लगाने का कार्यक्रम है। इससे अमृत वाटिका निर्माण होगा। यह वसुधा वंदन कार्यक्रम उस ग्राम पंचायत में स्थित अमृत सरोवर या उसके आस-पास आयोजित किया जाये। यदि अमृत सरोवर उपलब्ध न हो तो ऐसी स्थिति में किसी भी जलाशय के स्थान पर वृक्षारोपण किया जा सकता है। अमृत सरोवर या जल निकायों के अतिरिक्त जैसे पंचायत भवन, स्कूल, खेल मैदान आदि के अलावा किसी अन्य स्थान पर अमृत वाटिका लगाया जा सकता है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन मे ंराष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस पुनीत कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये और इस अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होने कहा कि उक्त कार्यक्रमों का जनसामान्य में व्यापक प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित किया जाये जिससे अधिक से अधिक जनसामान्य कार्यक्रम से जुड़ सके। बैठक में बताया गया कि जनसामान्य सेल्फी/रील्स/झण्डे के साथ फोटो अथवा देशभक्ति/झण्डा गीत के सथ वीडियो इस अभियान से जुड़ी वेबसाइट merimaatimeradesh.gov.in पर अपलोड करें। जेम पोर्टल/आनलाइन शापिंग पोर्टल पर झण्डे उपलब्ध है, जनसामान्य झण्डों को आनलाइन क्रय कर सकते है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका राम अचल कुरील सहित, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।