मदरसे के बच्चों ने उत्साह के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

दावते इस्लामी द्वारा निकल गई तिरंगा यात्रा

गाँव लहरिया न्यूज/अदनान अहमद

पट्टी में कार्यरत दावते इस्लामी संस्था द्वारा नगर में तिरंगा यात्रा निकाला गया. मदरसा फैजाने अब्दुस सलाम में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मदरसे के बच्चों ने आजादी का महोत्सव मनाया. तिरंगा  यात्रा में जिला संयोजक .मोहम्मद अशरफ अत्तार, मदरसे के प्रबंधक. मुफ्ती सरफराज मिस्बाही, हाफिज असरार, हाफिज फिरोज, बादल, मुहम्मद शहजाद उर्फ ​​जन्नू , शहजाद, अयान हवाईदार। समेत कई लोगों ने प्रतिभाग किया.

Related Articles

Back to top button