पट्टी के दानवीरों की सूची जारी, चेयरमैन समेत बहुतेरों को पीछे छोड़ प्रदीप खंडेलवाल ‘लोली’अव्वल
श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर आयोजित हुए कार्यक्रम एवं शोभायात्रा पर इकठ्ठा हुए चंदे एवं खर्च का ब्यौरा जारी

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
21 जनवरी को भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर पट्टी नगर में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई थी जिसकी चर्चा पूरे जिले में रही । कार्यर्कम संपन्न होने के लगभग एक सप्ताह बाद शोभायात्रा के आयोजन में चंदा देने वाले दानवीरों की सूची सोशल मीडिया पर जारी कर दी गई है जिसको लेकर पूरे नगर में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है । पूरे आयोजन में जुटाये गए चंदे और हुए खर्च का ब्यौरा देख कर लोग आयोजन में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने वाले दानवीरों की सराहना कर रहे हैं । दानवीरों में जनता बीज भंडार के मालिक प्रदीप खंडेलवाल उर्फ़ लोली ने सभी को पीछे छोड़ दिया है जबकि चेयरमैन अशोक जायसवाल दूसरे नबर पर तो तीसरे नम्बर पर संयुक्त रूप से व्यापारी पवन खंडेलवाल के साथ पूर्व नगर अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल लिस्ट में दिखाई पड रहे हैं।
दानवीरों की लिस्ट …
पट्टी नगर में ऐसे निकली थी रामजी की सवारी ….
देखें वीडियो …
पूर्व मंत्री ने राम जी शोभा यात्रा को बताया था अपने जीवन की सबसे यादगार और भव्य शोभायात्रा
..देखें वीडियो
जब राम जी के रंग में सराबोर हुई थी पट्टी ..भव्य प्रकाश की व्यवस्था से जगमग हुआ था नगर
…देखें वीडियो
गाँव लहरिया से बात किये थे भगवान् राम जी सीता मैया लक्ष्मण और हनुमान जी
…देखें वीडियो