चमन चौक का नाम श्री शंकराचार्य तिराहा किए जाने के लिए लिखा पत्र
भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन (BYVS) ने चमन चौक का नाम श्री शंकराचार्य तिराहा किए जाने के लिए अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत पट्टी को लिखा पत्र

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
भारतीय युवा विद्यार्थी संगठन (BYVS) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सक्षम सिंह योगी ने आज 21 फ़रवरी को अधिशाषी अधिकारी आदर्श नगर पंचायत पट्टी के नाम एक पत्र लिखा जिसमें पट्टी नगर के अंतर्गत रायपुर रोड पर आने वाला तिराहा जो चमन चौक नाम से जाना जाता है उसे श्री शंकराचार्य तिराहा एवं भरोखन जाने वाले मार्ग को श्री शंकराचार्य मार्ग किये जाने कि माँग करी।
सक्षम सिंह योगी ने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज जिनकी जन्मस्थली पट्टी क्षेत्र के अंतर्गत बाभनपुर गाँव है उनके सम्मान एवं जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए तिराहे एवं मार्ग का नाम परिवर्तित करने के लिए अधिशाषी अधिकारी को पत्र लिखा । सक्षम सिंह योगी ने बताया कि उन्होंने स्थानीय लोगो एवं व्यापारियों से विचार-विमर्श कर सहमति ली फिर यह निर्णय लिया।पत्र के पीछे लगभग 25 व्यापारी एवं स्थानीय लोगों की सहमति का हस्ताक्षर भी है ।अब देखना होगा कि शंकराचार्य जी के सम्मान में और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कितने जल्दी आदर्श नगर पंचायत पट्टी इसपर निर्णय लेती है और पत्र आगे कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को प्रेषित करती है।