वारीखुर्द गांव: मामूली विवाद में हुए खुनी संघर्ष में घायल लालजी वर्मा की हुई मौत

पड़ोसी के घर कुत्ता जाने के विवाद को लेकर तीन दिन पहले पड़ोसियों से जमकर मारपीट हुआ था जिसमें एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिनका इलाज स्वरूप रानी अस्पताल में चल रहा था । मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिससे आक्रोशित परिजन दरवाजे के सामने पर शव रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी व अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर मांग करना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर परिजनों को समझाया बुझाया।

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

कंधई थाना क्षेत्र के वारीखुर्द गांव के रहने वाले लालजी वर्मा 45 पुत्र मानिकचंद का पड़ोसियों से शनिवार की पड़ोसियों से कुत्ते के विवाद को लेकर मारपीट हो गया था, इस मारपीट में कुल 4 लोग घायल हुए थे जिसमें गंभीर रूप से घायल लालजी का इलाज प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल में चल रहा था जहां पर उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में आक्रोश पनप गया और शव को घर के दरवाजे पर रखकर विरोध जताने शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का प्रयास करने लगे। मृतक के छह पुत्री एक बेटा हैं। एक पुत्री की शादी हो चुकी है जबकि प्रिया 28 वर्ष प्रियांशु 24 साल प्रिया 22 साल उत्तम 20 वर्ष प्रिंसी 18 वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पर परिजनों का आरोप है कि कंधई थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें आरोपी नीतीश उर्फ निक्की, आशीष वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा आदर्श उर्फ शनि पुत्र मानिकचंद, वारी खुर्द गांव के रहने वाले हैं पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

मामले में थाना अध्यक्ष कंधई धीरेंद्र ठाकुर से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि दो को गिरफ्तार किया गया है जिनका नाम नितेश व आशीष है दोनो की गिरफ्तारी हुई है। और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है जल्दी ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में शव के अंतिम संस्कार के लिए मान-मनौव्वल सफल रहा और देर रात शव को उठाया जा सका।

Related Articles

Back to top button