देवसरा में चोरों पर नकेल कसने में फेल पुलिस

'बिनयका गाँव' के बाद सैफाबाद के 'चिरंजुकापुर' गांव के एक मकान से आभूषण और नकदी चोरी

गाँव लहरिया न्यूज/अंकित शुक्ल

आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सैफाबाद के चिरंजुकापुर गांव के सोमवार के रात कच्चे मकान से चोरों ने नगदी समेत लाखो रूपए का माल पार कर दिया सुबह नीद खुलने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई पीड़ित की सुचना पर पुलिस मौका मुआयना कर जांच में जुट गई।

थाना क्षेत्र के सैफाबाद गांव निवासी विजय शंकर शुक्ल जो आर्मी में तैनात है। गांव में उनका कच्चा मकान है। देर शाम भोजन करने के बाद परिवार के लोग सोए थे। रात मकान के आगे से चोर गेट का ताला तोड़ कर अंदर घुस गए और नगदी, आभूषण व कपड़ा चुरा ले गए। सुबह जब घरवालों की नींद खुली तो मकान में सारा सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। बक्से सहित आभूषण नगदी गायब था। पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट गई। घर से सौ मीटर दूर धान के खेत में टूटा कुछ कागज चूड़ी मिला। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़ित के अनुसार चोर 1 लाख 80 हजार रुपये नगदी, आभूषण जिसमे सोने की चैन, अंगूठी अन्य सामान समेत लाखो रुपये का माल पार कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी है।

Related Articles

Back to top button