जेल मंत्री ने किया ‘प्रतापगढ़ जेल’ का निरीक्षण

कारागार एवं होमगार्ड विभाग के मंत्री ने बंदियों से किया संवाद एवं विभागीय अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

समाज में जब बन्दी मुक्त होकर जाये तो एक नैतिकता का संदेश दे-मंत्री धर्मवीर प्रजापति

अंकित पाण्डेय/गाँव लहरिया न्यूज 

प्रतापगढ़। प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड विभाग के मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला कारागार प्रतापगढ़ में बंदियों से संवाद किया एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मंत्री जी ने इस अवसर पर महिला बंदियों को शाल एवं फल वितरित किया तथा उनकी स्वास्थ्य एवं सुविधाओं की जानकारी ली। मंत्री जी एवं अन्य सम्बन्धित अतिथियों ने बंदियों को फल वितरित किया। इस अवसर पर बन्दियों से वार्ता करते हुये उन्होने उनको दी जा रही अनुमन्य सुविधाओं की जानकारी ली। माननीय मंत्री जी ने संवाद करते हुये कहा कि बंदियों को सकारात्मक आचरण करना चाहिये तथा भविष्य में अपराध से दूर रहना चाहिये। समाज में जब बन्दी मुक्त होकर जाये तो एक नैतिकता का संदेश दे सके। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बंदियों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधायें मानक के अनुरूप उपलब्ध करायी जाये। उनके भोजन की गुणवत्ता एवं समयबद्धता का ध्यान रखा जाये। उन्होने बंदियों के बच्चों को खिलौने वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रारम्भ में मंत्री जी ने मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश पटेल एवं जेल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button