अंतरराष्ट्रीय कथावाचक आचार्य शांतनु जी महाराज ने सुनाई प्रभु श्री राम की शौर्य गाथा

मां गायत्री सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित हुआ एक दिवसीय कथा का आयोजन

जनपद प्रतापगढ़ में मां गायत्री सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में एक दिवसीय राम कथा का आयोजन संपन्न हुआ। रेल रोड पर स्थित भगवती पैलेस अचलपुर में रामायण शौर्य गाथा का आयोजन शाम चार बजे किया गया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय कथावाचक परम पूज्य आचार्य शांतनु महाराज जी ने एक दिवसीय गाथा के विषय पर चर्चा की।

महाराज जी ने कहा की आज हिंदू धर्म के युवाओं की ऊर्जावान व प्रेरक प्रसंगों पर उद्बोधन किया। और आगे कहा कि आज युवाओं को शौर्य इतिहास के रूप में वीरों की वीर गाथा के इतिहास के बारे में पढ़ना चाहिए। और गीता का पाठ्यक्रम रखना चाहिए। जिससे युवक ऊर्जावान बन सके। जैसे हनुमान जी ने अपनी शक्ति को भूल गये थे जामवंत के द्वारा उनकी शक्ति को याद दिलाने पर वह 100 योजन समुद्र को लांघ गए थे। इस प्रकार युवाओं को उनकी शक्ति के बारे में बताना आवश्यक है । तभी एक सुसंगठित, सुव्यवस्थित राष्ट्र का निर्माण होगा। और आगे महाराज जी ने महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, भामाशाह सहित के वीर गाथा के बारे में विस्तृत चर्चा किए।इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रांत प्रचारक काशी रमेश जी, विभाग प्रचारक प्रवेश जी, सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, अंशुमान सिंह, नितेश श्रीवास्तव, विक्रम सिंह, ओम प्रकाश त्रिपाठी ,पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा जवाहर श्रीवास्तव, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button