अंतिम सूची में सपा के संभावित प्रत्याशी ‘मिसेज जुबैद’ का नाम कटते कटते जुड़ा

दिलचस्प होगा पट्टी नगर पंचायत का चुनाव, अंतिम सूची प्रकाशित 1537 वोटर बढ़े, पट्टी में 9208 मतदाता करेंगे वोट

अंकित पाण्डेय, संवादाता/गाँव लहरिया
पट्टी । नगर निकाय चुनाव में प्रशासन ने अंतिम सूची का प्रकाशन सार्वजनिक कर दिया है । पट्टी नगर पंचायत में कुल 1537 मतदाता बढ़ गए हैं इस तरह कुल मतदाता 9208 हो चुके हैं इसके पहले पुनरीक्षण से पूर्व मतदाताओ की संख्या 7671 थी। अंतिम सूची का प्रकाशन होने के बाद अब दावेदारो के दिल की धड़कन फिर से बढ़ने लगी है । उम्मीद की जा रही है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में अधिसूचना जारी करके प्रशासन चुनाव की घोषणा कर देगा ।

नगर पंचायत पट्टी से नगर अध्यक्ष के लिए सलमा बेगम जुबैद अपनी दावेदारी ठोक रही है। कुछ समय पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सलमा बेगम और उनके पति जुबैद अहमद(जिला पंचायत सदस्य) ने ,मुलाकात की थी । इस मुलाकात के बाद अफवाहों का यह बाज़ार गर्म हो चला था कि सपा से इस बार सलमा बेगम जुबैद ही उम्मीदवार होंगी। जुबैद दम्पत्ति ने अपने समर्थकों के साथ साल भर से चुनावी संपर्क भी शुरू कर दिया था लेकिन मतदाता की पहली सूची में सलमा बेगम जुबैद का नाम ही नहीं था बाद में काफी मशक्कत के बाद नाम कटते कटते जुड़ गया। सलमा बेगम जुबैद ने गाँव लहरिया से बात चीत में कहा की यदि पार्टी ने उन्हें पट्टी की सेवा करने का मौका दिया तो वो पट्टी की तस्वीर बदल कर रख देंगी।

Related Articles

Back to top button