डिग्री कालेज पट्टी में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी सूचना

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
डिग्री कालेज पट्टी में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी सूचना है. कालेज में पढ़ रहे स्नातक प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के प्रवेश को लेकर महाविद्यालय के जन सूचना अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने गाँव लहरिया न्यूज को बताया कि जो द्वितीय सेमेस्टर और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं वे तृतीय व पंचम सेमेस्टर में अपना प्रवेश करा लें. प्राचार्य प्रोफेसर अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि छात्र-छात्रायें महाविद्यालय के कार्यालय से प्रवेश आवेदन पत्र प्राप्त कर पूर्ण कर निर्धारित तिथि पर कार्यालय में जमा कर सकते हैं.
14 सितंबर से 28 सितंबर तक तृतीय सेमेस्टर व पंचम सेमेस्टर में होगा प्रवेश. तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्र सोमवार मंगलवार और बुधवार तथा पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्रा बृहस्पतिवार शुक्रवार तथा शनिवार को शुल्क जमा कर सकते हैं.