रिश्वत लेने वाले लेखपाल पर चला कानून का हंटर

एसडीएम बदलापुर अर्चना ओझा ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

गाँव लहरिया न्यूज / बदलापुर,जौनपुर

बदलापुर तहसील क्षेत्र ग्राम कुशहा निवासी चंद्रप्रकाश मिश्र ने IGRS में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि एक कानूनगो ने आबादी दर्ज करने के लिए एक लाख रुपये की मांग की थी, वही हल्का लेखपाल यशपाल को 40 हजार रुपये अग्रिम धनराशि के रूप में दे दिया गया, शेष धनराशि काम होने के बाद देने पर समझौता हुआ था, इसी क्रम में घरौनी दर्ज करने के नाम पर कुशहा गांव के ही रामराज खरवार ने 50 हजार रुपये व रवि गुप्ता ने 45 हजार रुपये घूस देने की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र देकर किया, शिकायतकर्ताओं ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि लेखपाल यशपाल द्वारा किसानों का भारी पैमाने पर शोषण किया जा रहा है, एसडीएम अर्चना ओझा ने शिकायती पत्र की जांच तहसीलदार राकेश कुमार को सौंपी थी.

जांच में मामला सही पाए जाने पर लेखपाल यशपाल को एसडीएम अर्चना ओझा ने निलंबित कर दिया, अब यह जांच नायब तहसीलदार वृजेंद्र सिंह कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button