आसपुर देवसरा ब्लॉक के धरौली गाँव में हुए सरकारी पौधरोपण की ‘जमीनी हकीकत’
कितने पौधे लगे ? कितने बचे ? पर्यावरण बचाने की सरकारी मुहीम के तहत लगाये गए पौधों की पड़ताल की गाँव लहरिया रिपोर्टर ने

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
प्रतापगढ़ जनपद को हरा भरा बनाने के लिए लाखों की संख्या में पौधरोपण का अभियान चलाया गया . पौधरोपण को उत्सव की भांति मनाया गया. आज पौधरोपण हुए लगभग एक पखवारा बीत चुका है ऐसे में गाँव लहरिया टीम ने यह तय किया है की किस गाँव में कितने पौधे लगे थे कितने बचे हैं ? इसकी पड़ताल करेगी इसी क्रम में गाँव लहरिया के ट्रेनी रिपोर्टर विकास मिश्रा ने आसपुर देवसरा के ग्राम पंचायत धरौली में हुए वृक्षारोपण की पड़ताल की आप भी देखिये ख़ास रिपोर्ट ……..