अशोक जायसवाल के संयोजन में मनाया गया सुशासन दिवस, लोगों ने सुनी ‘मन की बात’
सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया अटल बिहारी वाजपेई की जयंती, मन की बात कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
अंकित पाण्डेय /गाँव लहरिया न्यूज
पट्टी । नगर में तनुज शॉपिंग मॉल परिसर में रविवार को पंडित अटल बिहारी बाजपेई की जयंती कार्यक्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का सीधा प्रसारण हुआ जहां पर मौजूद लोगों ने उनके विचारों को सुना वही उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया ।
आयोजन भारतीय जनता पार्टी के नेता और समाजसेवी अशोक जायसवाल के द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरुवात में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीधा प्रसारण और उनके विचारों को सुना गया। कार्यक्रम के समापन के समय भाजपा नेता अशोक जायसवाल ने कहा कि पंडित अटल बिहारी बाजपेई का व्यक्तित्व और कृतित्व हम सबके लिए अनुकरणीय हैं उनके आदर्शों पर चलकर हम भारत को सशक्त बना सकते हैं उन्होंने वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके एजेंडे में समाज की पंक्ति में खड़ा हुआ हर व्यक्ति है। कार्यक्रम में सैकड़ो लोग मौजूद रहे।