प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’
विवाह मंडप में हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
गाँव लहरिया न्यूज
पट्टी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल के अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात के आखिरी एपिसोड को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्ष 2022 की अंतिम ‘मन की बात’ कर रहे हैं। माह के अंतिम रविवार को अपने मासिक रेडियो प्रसारण में उन्होंने आज क्रिसमस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने देशवासियों से ईसा मसीह की सीख को याद रखने का आह्वान किया।
इसी क्रम में आज मन की बात कार्यक्रम को भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ सुनने के लिए पट्टी में पहुंचे। कार्यक्रम के बाद मोती सिंह ने प्रधानमंत्री की कही बातों को अमल में लाने का आवाहन किया ।
देखें वीडियो ….
कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता राम चरित्र वर्मा ने किया था । इस अवसर पर विनोद पाण्डेय, बुदुल सिंह,राम जी उमरवैश्य,सनी जायसवाल, आशीष खंडेलवाल ,बिपिन सिंह, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, सुधीर लाला, कोतवाल पट्टी समेत कई जन उपस्थित रहे ।