अमावस्या स्नान पर्व पर फुलप्रूफ योजना तैयार, परिंदा भी नही मार सकेगा पर

मेला में भीड़ बढ़ने पर लागू होगा सिक्रेट प्लान: मेलाधिकारी विजय किरन आनंद

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रयागराज

कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने शहर एवं मेला क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए इसके लिए सुगम यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था से संबंधित कार्ययोजना बनाकर उसका माकड्रिल एवं निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्किग स्थलों पर बैरीकेडिंग लाइट कैमरा विद्युत आपूर्ति पेयजल इंट्री-एग्जिट साइन बोर्ड व अन्य आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए।माघ मेला के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर संगम समेत अन्य स्नान घाटों पर भीड़ बढ़ने पर इमरजेंसी प्लान लागू किया जाएगा। इसमें पुलिस का क्राउड कंट्रोल मैनेजमेंट, ट्रैफिक मैनेजमेंट, मूवमेंट व कम्यूनिकेशन प्लान समेत 10 प्लान शामिल हैं। इस स्नान पर्व को लेकर सोमवार शाम प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सभागार में विभिन्न विभागों की उच्च स्तरीय समन्वय बैठक में रणनीति तय की गई।अमावस्या स्नान पर्व को सकुशल एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत सुरक्षा, यातायात व पार्किंग की फूलप्रूफ योजना बनाई गई है। इस योजना का नियमित रूप से माकड्रिल करते रहने के निर्देश दिए गए हैं।

शहर एवं मेला क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए, मेलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने शहर एवं मेला क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए, इसके लिए सुगम यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था से संबंधित कार्ययोजना बनाकर उसका माकड्रिल एवं निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्किग स्थलों पर बैरीकेडिंग, लाइट, कैमरा, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, इंट्री-एग्जिट साइन बोर्ड व अन्य आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए।कानपुर, लखनऊ, मीरजापुर, रीवा, चित्रकूट, जौनपुर, वाराणसी, प्रतापगढ़-अयोध्या सहित अन्य मार्गों से आने वाले श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े, इसके लिए पार्किंग स्थलों की विशेष व्यवस्था बनाने को कहा।चिह्नित पार्किंग स्थलों के अतिरिक्त स्कूल-कालेजों व खाली प्लाटों को भी पार्किंग की अतिरिक्त व्यवस्था के लिए निर्देश दिए, जिससे आवश्यकता पड़ने पर वाहनों की पार्किंग कराई जा सके। कहा कि मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर मेला क्षेत्र के शिविरों की गाड़ियों को खाली बसावट वाले स्थानों पर खड़ी कराया जाए, जिससे श्रद्धालुओं के लिए मार्ग अवरूद्ध न हो।इस अवसर पर डीएम नवनीत सिंह चहल, डीआइजी मेला राजीव नारायण मिश्रा, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, डीसीसी नगर दीपक भूकर, प्रभारी अधिकारी माघ मेला दयानंद प्रसाद, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय, एडीएम सिटी मदन कुमार, डीसीपी ट्रैफिक आशुतोष द्विवेदी, एडीएम मेला विवेक चतुर्वेदी, उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला भी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button