गोलीकांड अपडेट : घंटो बीत गए… अभी तक खाली हाथ पुलिस?? एस डी एम ऑफिस में जानलेवा फायर झोकने का आरोपी गिरफ्त से दूर

कोतवाली से चंद कदम दूर स्थित प्रशासनिक एवं न्यायिक परिसर नहीं है सुरक्षित

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना ने जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं । इस घटना ने न केवल मेहनतकश अधिवक्ताओं तथा आम जनता में भय का माहौल पैदा किया है, बल्कि प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिह्न लगाया है । ज्ञात हो कि शुक्रवार को लगभग 12 बजे एसडीएम कोर्ट में किसी मामले को ले कर बहस चल रही थी इतने में विकास श्रीवास्तव पुत्र नरेंद्र श्रीवास्तव जो कि ऐलाही (आसपुर-देवसरा) का निवासी है उसने यह कहते हुए अधिवक्तागण मनीष तिवारी, रवि सिंह पर तमंचा तान दिया कि ” मेरे मामले में पड़ोगे तो जान से हाथ धो बैठोगे ” और फायर झोंक दिया । गोली की आवाज आते ही चैंबर के आसपास एवं तहसील परिसर में भगदड़ मच गई । इस दौरान हमलावर अधिवक्ता हथियार लहराते हुए फरार हो गया ।बहरहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस एवं फोरेंसिक टीम ने मामले में खोजबीन शुरू कर दी है । गोली का खोखा इत्यादि मौके से बरामद कर लिया गया है । लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की बाहर है।

कोतवाली से चंद कदम दूर स्थित प्रशासनिक एवं न्यायिक परिसर नहीं है सुरक्षित

घटनास्थल से कोतवाली की कुल दूरी २० कदम की भी नहीं है जहां इतनी बड़ी घटना अंजाम दी गई है । ऐसे में अब शासन प्रशासन की नाकामी प्रश्नों के घेरे में है । यदि पट्टी तहसील में अधिकारी, अधिवक्ता नहीं सुरक्षित हैं तो यहां फैली व्यापक अराजकता का अंदेशा स्वयं ही लगाया जा सकता है ।

 

Related Articles

Back to top button