फॉलोअप : उमंग ‘होटल कांड’ में FIR दर्ज
होटल मालिक के बेटे उमंग जायसवाल के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
थाना पट्टी क्षेत्र के उमंग लाज एंड रेस्टोरेंट में एक नवविवाहिता की सहेली का फोटो बिना अनुमति के खींचने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता अमित यादव, निवासी ग्राम भैसौनी, थाना कंधई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी शादी 8 मई 2025 को ग्राम नोही सैफाबाद में शिवानी यादव से हुई थी। शादी में उनकी पत्नी की सहेली सोनम शर्मा निवासी मण्डोली, उत्तरपूर्वी दिल्ली भी अपने मित्र निखिल कुमार के साथ शामिल हुई थीं।अमित ने बताया कि उन्होंने सोनम शर्मा और उनके मित्र के लिए उमंग लाज एंड रेस्टोरेंट में 9 से 11 मई तक ठहरने की व्यवस्था की थी। 10 मई को आयोजित रिसेप्शन कार्यक्रम में सभी लोग सम्मिलित हुए। लेकिन 11 मई को सोनम शर्मा ने शिकायत की कि होटल मालिक के बेटे उमंग जायसवाल ने बिना अनुमति उनका फोटो खींच लिया है। जब अमित यादव ने होटल जाकर इस मामले में उमंग जैसवाल से बात करनी चाही तो वह गाली-गलौज पर उतर आया। इसपर अमित यादव ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने होटल में जाकर उमंग का मोबाइल जब्त किया और उस पर रिकॉर्ड किया गया फोटू/वीडियो डिलीट कराया। हालांकि, शुरुआत में पीड़िता ने लिखित तहरीर देने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में अमित यादव की तहरीर पर पुलिस ने उमंग जैसवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। एक राष्ट्रीय समाचार में छपी खबर के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को बताया था की उमंग की मोबाइल में होटल में रुकने वालों की कई आपत्ति जनक फोटू विडिओ है। फिलहाल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट से मोबाइल की तमाम फोटू विडिओ डिलीट करवा दी है। लेकिन सवाल यह है की क्या वाकई में मोबाइल में आपत्तिजनक विडिओ था?? यदि था तो विडिओ डिलीट करवा भर देने से क्या मामला शांत हो जायेगा।
सोशल मीडिया पर गर्म हुई चर्चाएं
होटल उमंग में घटी इस घटना की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया। कुछ यूजर्स ने होटल को ‘अघोषित ओयो’ बताया, तो कुछ ने इसे ‘अय्याशी का अड्डा’ करार दिया। स्थानीय लोगों ने होटल में अवैध गतिविधियों की जांच की मांग की है। फिलहाल यह लोगों की चर्चाएं थी गाँव लहरिया इस बात की पुस्टि नहीं करता।
पुलिस की निष्पक्ष जांच पर सवाल
स्थानीय लोग पूछ रहे हैं कि क्या पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच करेगी, या होटल मालिक के रसूख के कारण मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा? पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।