लोकसभा चुनाव से पहले ही समाजवादी पार्टी में मचा घमासान, जिलाध्यक्ष के ऊपर अपने ही नेता ने लगाया ‘रंगदारी’ मांगने का आरोप

समाजवादी पार्टी का मनोबल तोड़ने के लिए सत्ता पक्ष कर रहा है षड्यंत्र : विजय यादव

गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़

समाजवादी पार्टी के नेता जावेद अख्तर ने अपनी ही पार्टी के जिलाध्यक्ष, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष व महासचिव के खिलाफ 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही राजनीतिक चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो चला है. जावेद अख्तर पेशे से अधिवक्ता हैं और समाजवादी पार्टी कि विचारधारा से जुड़ कर राजनीती में भी सक्रिय हैं. उनका आरोप है कि 12 सितंबर को सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव कौशाम्बी जेल से न्यायालय पेशी पर आए थे. सपा के जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी ने उसे भी कोर्ट में बुलाया. मिलने जाने  पर जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव व महासचिव अब्दुल कादिर ने उनसे 10 लाख रुपये मांगे. जावेद ने पहले तो उनकी बातों को मजाक में लिया लेकिन जब कुछ दिनों बाद अज्ञात लोग उनसे मिलने आए और बोले कि सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव ने 10 लाख रुपये लेने के लिए भेजा है. तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. यही नहीं रंगदारी न देने पर अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि 15 दिन के भीतर रुपये भेज देना, अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना. फिलहाल एसपी के आदेश पर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव, महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले कि तफ्तीश करने में जुट गयी है.

समाजवादी पार्टी का मनोबल तोड़ने के लिए सत्ता पक्ष कर रहा है षड्यंत्र

एम् एल सी प्रत्यासी रहे विजय यादव ने गाँव लहरिया न्यूज से बात चीत के दौरान बताया की सत्ता पक्ष के इशारे पर पार्टी को कमजोर करने का काम किया जा रहा है. पार्टी को मजबूत करने के लिया अक्टूबर माह में दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर होने वाला है. शिविर के लिए तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं. शिविर को कामयाब बनाने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह व सुनील सिंह साजन कार्यकर्ताओं के बीच आए थे और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत के लिए एकजुट होने का सन्देश दिया था. इन्ही सब को देख कर सत्ता पक्ष दबाव बनाने के लिए यह सब तिकड़म भिड़ा रहा है.

 

 

Related Articles

Back to top button