कोटेदार की मनमानी पर भड़के ग्रामीणों ने की डीएम से शिकायत

 बेलखनाथ धाम के गोलापुर गांव का है मामला

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

कोटेदारो के खिलाफ अक्सर कोई न कोई शिकायत आती रहती है। ताजा मामला बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र अंतर्गत गोलापुर गांव के कोटेदार द्वारा गरीबों को मुफ्त में मिलने वाले सरकारी राशन वितरण प्रणाली में घोर अनियमितता किए जाने पर ग्रामीणों ने कोटेदार नजमा बेगम पत्नी खुर्शीद के विरुद्ध जिलाधिकारी को लिखित रूप से शिक़ायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि समय से राशनकार्ड कार्ड धारकों को राशन न वितरण करना, अक्टूबर माह का अंगूठा फिगर लगवाकर राशन न वितरण करना, प्रति कार्ड धारकों के राशन कार्ड में एक,दो यूनिट राशन कटौती करने एवं भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है ।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि विभाग के किसी सक्षम अधिकारी से जांच कराकर दोषी पाए जाने पर कोटेदार के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जायें । गांव के रवि सरोज, अंकित सरोज, उमाशंकर सरोज, विशाल पाल, नागेन्द्र, सच्चे लाल मनीष, अभिषेक, कृपा शंकर आदि अन्य कार्ड धारकों व ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Back to top button