झाड़ियों में छिपे सांप ने बुजुर्ग को डसा, समय पर इलाज से बची जान

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
थाना संग्रामपुर क्षेत्र के चौकी टीकर माफी अंतर्गत वनवीरपुर गांव में एक बुजुर्ग को खेत जाते समय सांप ने डस लिया। घटना में समय से उपचार मिलने के कारण उनकी जान बच गई।
वनवीरपुर निवासी महावीर वर्मा (77 वर्ष) पुत्र रामभरोस रोज की तरह सुबह नित्यकर्म के बाद खेतों की ओर जा रहे थे। रास्ते में झाड़ियों में छिपे एक सांप ने अचानक उन्हें डस लिया। सांप काटने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उन्हें निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर पहुंचाया।अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग की हालत में तेजी से सुधार हुआ। चिकित्सकों ने उन्हें कुछ समय तक निगरानी में रखने के बाद घर भेज दिया। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है। परिजनों ने राहत की सांस ली और समय से उपचार मिलने पर स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया।