व्हीलचेयर पर पहुँचे दिव्यांग सोनू मौर्य ने डीएम से लगाई गुहार, एक साल से नहीं मिली पेंशन
डीएम शिव सहाय अवस्थी ने अधिकारियों को दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश

गाँव लहरिया प्रतिनिधि /प्रतापगढ़
कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को हुई जनसुनवाई एक भावुक क्षण की साक्षी बनी, जब व्हीलचेयर पर आए दिव्यांग सोनू मौर्य ने जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी के सामने एक साल से बंद पड़ी दिव्यांग पेंशन की समस्या रखी। सोनू की व्यथा सुनते ही जिलाधिकारी ने तत्काल जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को जांच कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।जनसुनवाई के दौरान डीएम अवस्थी ने दूर-दराज से आए अनेक फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।विक्रमपुर निवासी सुरजीत सिंह ने भी चकमार्ग पर हुए अवैध कब्जे की शिकायत की, जिस पर डीएम ने एसओसी चकबन्दी को निर्देश दिया कि मौके की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।राजस्व व भूमि विवादों से जुड़ी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्षता से कार्य करे, ताकि आम नागरिकों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।डीएम अवस्थी ने अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिए—“कोई भी पात्र व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे। शिकायतों का निस्तारण शासन की मंशानुरूप समय पर और गुणवत्तापूर्वक किया जाए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”