ज्येष्ठ के प्रथम बड़े मंगलवार पर चिलबिला हनुमान मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा!
सुबह से ही हनुमान भक्तों का लगा तांता, पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़।
ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार पर चिलबिला तालाब स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही भक्तों ने पवनपुत्र हनुमान जी महाराज का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल छाया रहा।
समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने किया विधिवत पूजन
मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने विधिवत पूजन और आरती कर हनुमान जी की स्तुति की। उन्होंने प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी से प्रार्थना की कि वे अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखें और विश्व कल्याण करें।
प्रसाद और शरबत का हुआ वितरण
सुबह से ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और शरबत का वितरण किया जा रहा था। भक्तजन अपनी श्रद्धा अनुसार हनुमान जी को भोग अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे।
पुलिस टीम ने भी की आरती और पूजा
चिलबिला चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी और सचिन यादव अपनी टीम के साथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने भी हनुमान जी का पूजन-अर्चन किया और प्रसाद वितरण में सहयोग किया।इस अवसर पर विवेक कुमार उमरवैश्य, सोनू महाराज, शनि महाराज, रामगोपाल, देवी प्रसाद, सुरेश अग्रवाल, छेदीलाल, सूरज उमरवैश्य, आदर्श कुमार, देवानंद, संतोष कुमार, राकेश कुमार, छोटेलाल सोनी, अमन गुप्ता, विवेक कुमार, सुरेश माली, सनी गुप्ता और सचिन यादव सहित कई भक्तजन उपस्थित रहे।