बेल्हा का मान बढ़ाने वाली ‘अफ़सर बिटिया’ का हुआ सम्मान
अन्नपूर्णा मिश्रा ने यूपीएससी 2025 में 994वीं रैंक हासिल कर प्रतापगढ़ का नाम रोशन किया

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
यूपीएससी 2025 के हाल ही में घोषित परिणामों में प्रतापगढ़ जिले के जहनईपुर गांव की अन्नपूर्णा मिश्रा ने 994वीं रैंक हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है। स्व. गुलाब चंद्र मिश्र जी की सुपुत्री अन्नपूर्णा की इस सफलता पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने उन्हें सारस्वत सम्मान से नवाजा।सम्मान समारोह में डॉ. त्रिपाठी ने अन्नपूर्णा को माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर और लड्डू खिलाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।इस अवसर पर सांसद प्रमोद तिवारी ने अन्नपूर्णा से फोन पर बातचीत की और उनके उज्ज्वल प्रशासनिक भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, संस्कृति और आध्यात्म में प्रतापगढ़ की पहचान अन्नपूर्णा जैसी प्रतिभाओं से और मजबूत होती है।सम्मान कार्यक्रम में तिलक इंटर कॉलेज के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता काशी नारायण मिश्रा, प्रेम शंकर द्विवेदी, राहुल मिश्रा, सुरेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, नगर प्रभारी मो. इश्तियाक, अंकुर मिश्रा, चंद्रनाथ शुक्ला, मो. वसीम, सुरेश कुमार सरोज, मकरंद शुक्ला, शुभम मिश्रा, जावेद अहमद, मो. दिलशाद, रियाज सुलतान और नूर आलम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।