हफ्ते भर में हांफ गया पट्टी नगर का वाटर एटीएम
नगर वासियों के लिए किया गया था ठन्डे पानी का इंतजाम

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी।
पट्टी नगर में तहसील और थाना के बीच स्थापित वाटर एटीएम एक हफ्ता भी ठीक से नहीं चल पाया और बंद हो गया। भीषण गर्मी को देखते हुए नगर अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने इसे चालू कराया था, जिससे तहसील और थाने के पास से गुजरने वाले राहगीर ठंडा पानी पी सकें।शुरुआती दिनों में लोगों ने इसका लाभ उठाया, लेकिन अब यह वाटर एटीएम दो दिनों से बंद है। राहगीरों और स्थानीय लोगों को ठंडे पानी की सुविधा नहीं मिल रही है, जबकि मई की तपती गर्मी में प्यास से लोग परेशान हैं। हैरानी की बात यह है कि दो दिन बीतने के बावजूद इसे ठीक करने के लिए कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंचा है।