पट्टी के चमन चौक पर लगा महादेव के भक्तों का ताँता
भंडारे में भक्तों ने जम कर छका प्रसाद

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
नगर में चल रहे 21 दिवसीय रुद्राभिषेक कार्यक्रम के नवें दिन का रूद्राभिषेक पूजन चमन चौक स्थित शिव मन्दिर में सम्पन्न हुआ. जिसमें मुख्य यजमान सुधीर श्रीवास्तव और पन्ना लाल जयसवाल रहे । पुरोहित पंडित श्याम शंकर दूबे जी विधिपूर्वक पूजन संपन्न कराया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल राम चरित्र वर्मा सभासद , प्रमोद जायसवाल, सजीवन सोनी,राजकुमार गौतम, शिवपूजन पाण्डेय, हरिकेश पाण्डेय, सर्वेश मिश्रा,रजनीश मौर्या,शिवप्रसाद सिंह, राजकुमार वर्मा, हरिकेश सिंह गुड्डू , विनय जयसवाल आलोक सोनी,बबलू सोनी रमेश सोनी पूर्व सभासद शिवकुमार पाण्डेय,अक्षत जायसवाल,, राजेश पाण्डेय, डॉ यूएस त्रिपाठी,सुनील तिवारी,रमेश सिंह, अरविंद सिंह, रणविजय सिंह, राजू सूरज सिंह, सानू सिंह, चंदन सिंह, अखिलेश तिवारी, नागेंद्र मिश्र रामजी उमरवैश्य, रमेश उमरबैश्य,अनूप सिंह,सुजीत गुप्ता,विनय सिंह जितेंद्र सोनी, विमल सोनी, अभिषेक खण्डेलवाल, मामा,प्रिंस वरनवाल समेत बड़ी भारी संख्या में नगरवासी एवं भक्तगण मौजूद रहे ।