पट्टी की बिटिया से दुष्कर्म के मामले में जांच अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही एवं सह आरोपी सलमा जुबैद की गिरफ्तारी की मांग
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद् ने सौंपा पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद् के जिला अध्यक्ष विमल सिंह के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने सलमा जुबैद की गिरफ्तारी एवं विवेचक उप निरीक्षक इंद्रेश प्रजापति के खिलाफ पक्षपात करने के लिए कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है । इनके अनुसार मुख्य आरोपी जुबैद जमानत पर बाहर है और डर का माहौल बना रहा है तथा साक्ष्यों के साथ भी छेड़छाड़ कर रहा है । जुबैद से पीड़िता एवं उसके परिवार को जान माल का गंभीर खतरा व्याप्त हो गया है । उक्त ज्ञापन देते हुए संगठन ने तत्काल कार्यवाही न किए जाने पर व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा ।