मरियमपुर पुल के निकट लाश देखे जानें की सूचना, मचा हड़कंप

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार मरियमपुर नए पुल के निकट एक लाश प्राप्त हुई है । सूत्रों ने बताया की बीती रात नहर के किनारे एक युवक की लाश दिखाई पड़ी । लेकिन सुबह जब सूत्र मौके पर पहुंचा तो वहां पर कोई लाश दिखाई नहीं पड़ी। खबर लिखे जानें तक पुल पर लाश मिले जानें की चर्चा जोरों पर है।