पट्टी में मिली ‘लाश’
हत्या कर झाडी में फेके जानें का शक, मौके पर पहुंची पुलिस
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी ख़ास में सड़क किनारे झाड़ी में सुबह अज्ञात युवक का शव दिखाई दिया. शव को देखते ही हड़कंप मच गया. लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी.
हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका
झाड़ियों में पड़े शव को देखकर लोग हत्या कर शव फेके जानें की आशंका जाहिर कर रहे है. फिलहाल मौके पर पट्टी पुलिस पहुंच चुकी है.
फॉलोअप : बरहूपुर गाँव के युवक का था ‘शव’ पट्टी पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी