घटिया नाली निर्माण पर भड़के सभासद ने चेयरमैन से की शिकायत
वार्ड न०7 में घटिया निर्माण सामग्री से हो रहा है नाली का निर्माण, सभासद के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने दर्ज किया विरोध
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
आदर्श नगर पंचायत पट्टी के वार्ड नंबर 7 कुम्हिया कायस्थान में चल रहे नाली के निर्माण में अनियमितता का विरोध स्थानीय सभासद प्रतिनिधि एवं निवासियों द्वारा किया गया है । लोगों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत इलाहाबादी बालू (घटिया गुणवत्ता) का प्रयोग करके आरसीसी नाली की ढलाई की जा रही है, तथा सरिया भी पुरानी एवं जंग लगी उपयोग में लाई जा रही है तथा सीमेंट भी मानक के अनुरूप न मिला कर कम मिलाया जा रहा है जिससे कमज़ोर नाली का निर्माण हो रहा है और जो चंद दिनों में टूट जाएगी ।
फिलहाल उक्त मामले से चेयरमैन पट्टी को अवगत करा दिया गया है । लोगों का कहना है कि यदि तत्काल काम की जांच न कराई जाए तथा काम को गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए अन्यथा इसका व्यापक स्तर पर विरोध होगा।