रायपुर मोड़ के पास घेर कर पीटा, पुलिस से की शिकायत

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
रायपुर गाँव के निवासी संतोष पाठक सुत भैया लाल पाठक का आरोप है की सुबह जब वाह चरैया मोड़ के पास से चाय पीकर लौट रहे थे तभी रायपुर गाँव के निवासी बृजेश सिंह के पुत्र नितिन व शुभम ने उनकी गाडी रोकी और गरियाते हुए और मारना शुरू कर दिया. मामले को लेकर कोतवाली पट्टी में पीड़ित ने नामजद तहरीर दी है.