आसपुर देवसरा थाना के दारोगा संजय पाण्डेय पर गंभीर आरोप, CO से की शिकायत

गाँव लहरिया न्यूज/आसपुर देवसरा

आसपुर थाना क्षेत्र के करौदहा गाँव में दो पक्षो में ज़मीनी विवाद चल रहा था. पीड़ित इशरत जहाँ का आरोप है कि उसका पड़ोस के खुर्शीद आलम और केवला देवी से ज़मीनी विवाद चल रहा है. विवादित मामले पर उप जिलाधिकारी पट्टी ने स्थगन आदेश जारी कर रखा है. बावजूद इसके  पड़ोसी उसके बैनामा की जमीन पर कब्जा कर रहे थे तो उसके बेटे ने  112 नंबर पर फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने काम रुकवा दिया.

दारोगा संजय पाण्डेय पर गंभीर आरोप

आसपुर देवसरा थाने के दारोगा संजय पाण्डेय पुलिस के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. जब नौशाद ने दारोगा को ज़मीन पर हुए स्टे का कागज दिखाने का प्रयास किया तो बिना कुछ देखे समझें दारोगा ने पीटना चालू कर दिया. बेटे को पिटता हुआ देख जब माँ बचाव के लिए आयी तो उसको भी भद्दी भद्दी गालिया देकर खदेड दिया.पुलिस की एकतरफा कार्यवाही से आहात पीड़ित ने पूरी घटना की शिकायत सी ओ दिलीप सिंह से की. CO आफिस में शिकायत के दौरान मौजूद रिपोर्टर के सामने जब CO ने पूरी घटना पर दारोगा से बात की तो उन्होंने कहा की ये लोग मार पीट पर आमादा थे हमने स्तिथि पर नियंत्रण किया. ज़मीन पर स्टे होने के बाबत सवाल पूछे जानें पर दारोगा ने कहा की जिस ज़मीन पर स्टे था उसपर कार्य नही हो रहा था बल्कि दुसरे नंबर पर निर्माण हो रहा था. पीड़ित के अप्लीकेशन का संज्ञान लेते हुए CO ने पुनः देवसरा थाना इंचार्ज को मामला भेज दिया. जबकी एकतरफा कार्यवाही और पीते जानें की शिकायत को अनसुना कर दिया.

पुलिस की एकतरफा कार्यवाही का विरोध

पीड़ित के परिवार ने पुलिस की एकतरफा कार्यवाही का विरोध किया है और पुलिस पर पिटाई और अभद्रता का आरोप लगाते हुए परिजनों ने न्याय की मांग की है. विधि के जानकारों का कहना है की पुलिस की एकतरफा कार्यवाही दुर्भाग्यपूर्ण है. राजस्व मामलों में पुलिस को शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है लेकिन पुलिस की एकतरफा कार्यवाही संदेह पैदा करती है.

न्याय ना मिलने पर कर लूंगा आत्मदाह

पीड़ित नौशाद का कहना है की दारोगा संजय पाण्डेय लगातार उनके परिवार का उत्पीड़न कर रहे हैँ और फर्जी मुकदमे लाद कर जेल भेजनें के धमकी दे रहे हैँ. और आज बीमरी की हालत में भी उसको बेरहमी से पीटा और घर की औरतों को भी गाली दिया ऐसे में यदि उच्च अधिकारियों द्वारा न्याय नही दिया गया तो आत्महत्या कर लूंगा.

Related Articles

Back to top button