गुडविल पब्लिक स्कूल में मनाया गया ‘बाल दिवस’

बच्चों ने प्रस्तुत किया मनमोहक कार्यक्रम

अंकित पाण्डेय /पट्टी

नगर स्थित गुडविल पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया. मेले में बच्चों ने अपनी दूकान सजाई और कमाई भी की साथ ही साथ खूब मनोरंजन भी किया. बच्चों ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के ऊपर भाषण तथा नाट्य प्रस्तुति भी दी. अर्श जायसवाल,तन्वी, कार्तिक व अन्या ने विशेष रूप से मेले में अपनी प्रस्तुति दी. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर के व्यवसायी भाजपा नेता अशोक जायसवाल ने बच्चों को भेंट देकर सम्मानित भी किया , प्रिंसिपल मनीष  उमरवैश्य, डाक्टर यू एस त्रिपाठी,सजीवन सोनी,आयरन उमरवैश्य उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button