सीडीपीओ ने किया टीकाकरण केंद्रों का सहयोगात्मक निरीक्षण

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

शनिवार को संग्रामपुर क्षेत्र में नियमित टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कुल 14 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य संपन्न हुआ। इस अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास परियोजना संग्रामपुर के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) रूपेश कुमार ने कई केंद्रों का सहयोगात्मक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। टीकाकरण के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य जांच जैसे वजन मापन, लंबाई मापन, आदि भी अनिवार्य हैं।सीडीपीओ ने इन्फैंटोमीटर, स्टेडियोमीटर और वजन मापने की मशीन की गुणवत्ता तथा उपलब्धता की जांच की और संतोष जताया कि सभी आवश्यक लॉजिस्टिक्स केंद्रों पर मौजूद हैं।उन्होंने बताया कि आज पुन्नपुर, गूजीपुर, कनू, भवसिंहपुर और नेवादा समेत कुल सात से आठ केंद्रों का निरीक्षण किया गया। सभी स्थानों पर टीकाकरण के साथ आवश्यक स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button