रोजगार : आई0टी0आई0 में कैम्पस इण्टरव्यू 19 दिसम्बर को
डिप्लोमा/डिग्री इन्जीनियर को प्रशिक्षण के दौरान 14400 से अधिक का भत्ता मिलेगा
प्रभात पाण्डेय /गाँव लहरिया रिपोर्टर
प्रतापगढ़। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य बीबी सिंह ने बताया है कि डूथ ट्रॉसमिशन औरंगाबाद महाराष्ट्र कार्पोरेट लेबल के सभी विभिन्न व्यवसायों के आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 1100 प्रशिक्षार्थियों की आवश्यकता है।
आई0टी0आई0 प्रतापगढ़ के परिसर में दिनांक 19 दिसम्बर 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे से कैम्पस इण्टरव्यू का आयोजन किया जायेगा। कम्पनी में सभी व्यवसाय के प्रशिक्षित युवा/युवतियॉ (उम्र 30 वर्ष से कम) भाग लेकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण के दौरान कम्पनी 14400 रूपये सभी भत्तो सहित भुगतान करेगी। सुयोग्य अभ्यर्थियों को कम्पनी अपने पे रोल में सम्मिलित करेगी। इस कैम्पस इण्टरव्यू में आई0टी0आई0 प्रशिक्षित युवाओं/युवतियों के साथ डिप्लोमा इंजीनियर व डिग्री इंजीनियर भी सम्मिलित हो सकते है।
डिप्लोमा/डिग्री इन्जीनियर को प्रशिक्षण के दौरान 14400 से अधिक का भत्ता मिलेगा। विस्तृत जानकारी के लिये कैम्पस प्रभारी उर्मिला पाल से सम्पर्क कर सकते है।