ई एस ई एस सी पॉडकास्ट के माध्यम से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा

गाँव लहरिया न्यूज/डेस्क

हाल ही में प्रसिध्द ग्लोबल शिक्षिका माननीय जीनी रैनस्टैड जी ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया । डॉ. माधवी बोरसे जी की गायडन्स से सभी विद्यार्थियों ने मैडम के साथ धाराप्रवाह अंग्रेज़ी में बातचीत की जिसमे तनिशा विजय, सप्रूहा और अनुश्का त्रीगुनायत शामिल थे। विद्यार्थी वास्तव में प्रसिद्ध शिक्षकों के साथ और ज्यादा प्रगती कर रहे हैं। अब हर कोई प्रवीण अंग्रेजी में बोल सकता है इसलिये जल्दी करे और मौका ना गवाएं। एक अच्छा अंग्रेजी संचार कौशल आपके अकादमिक् उत्कृष्टता को अनलॉक कर सकता है। एक रोमांचक तारिके से अंग्रेजी का प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व निखार पा सकते है जो की आज के समय मे आपके लिये महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। ई एस ई एस सी विद्यार्थियों को केवल अंग्रेजी ही नही सिखाता बल्की इंग्लिश के साथ उनका मनोबल भी बढ़ाता है

Related Articles

Back to top button