भाजपा नेता विनोद पाण्डेय ने किया शिलापट का उद्घाटन
देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को किया गया याद

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
नगर पंचायत पट्टी में ‘मेरी माटी-मेरे देश को नमन’ देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित अभियान के दृष्टिगत कार्य योजना के अनुसार वार्ड नंबर 2 स्थित पार्क में शिलापट का उद्घाटन कर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि विनोद पांडेय,अध्यक्ष नगर पंचायत पट्टी अशोक कुमार जायसवाल और अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह द्वारा उपस्थित समस्त सभासद एवं कर्मचारियों को पंचप्रण की शपथ दिलवाई और सभी सभासद बंधु अपने वार्ड की मिट्टी को उपस्थित है कलश में डाला ।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव,सभासद राजेश सरोज,ब्रह्मदेव सिंह,संतोष पुष्पाकर,अतुल सिंह,राम चरित्र वर्मा,रजनीश मौर्या, सत्यप्रकाश जायसवाल,गौरव श्रीवास्तव,सजीवन सोनी, रमेश सोनी, राजकुमार वर्मा, शिवकुमार पांडे, राजेश दुबे, विजेंद्र सोनी, मण्डल अध्यक्ष शिवकुमार वर्मा, मनोज खंडेलवाल, अब्बास नेता अक्षत जायसवाल मौजूद रहे।