BIG BREAKING पट्टी: सरकारी अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में लगी आग :डॉक्टर अखिलेश की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा
सरकारी अस्पताल के आक्सीजन प्लांट में लगी आग :डॉक्टर अखिलेश की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा
मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘माना’/रिपोर्टर गाँव लहरिया न्यूज
पट्टी। शहर स्तिथ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लोगों को यह पता चला कि ऑक्सीजन प्लांट में आग लग गयी है।
इसके पहले की आग लगने की सूचना मरीजों तक पहुचती डॉक्टर अखिलेश, डॉ राकेश, श्रीकांत ,सफाई कर्मी राकेश सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से बड़ी बाहादुरी दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया । डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सूझ-बूझ की बदौलत अग्निशमन दल आने के पहले ही आग पर काबू पा लिया और बड़ी घटना घटने से बचा लिया गया।