अशोकपुर के राजेश पाण्डेय बनें राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष , समर्थकों में ख़ुशी की लहर
राजेश रामश्रृंगार पांडेय को मनोनीत किया गया महाराष्ट्र प्रदेश का उपाध्यक्ष
अंकित पाण्डेय/गाँव लहरिया न्यूज
पट्टी । तहसील के अशोकपुर गाँव में जन्में राजेश पाण्डेय जो की देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में निवास करते है, को शनिवार राष्ट्रीय परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री प्रदीप शुक्ल ने महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया ।
इस अवसर राष्ट्रीय परशुराम सेना के संरक्षक सुनील दुबे जी के की उपस्तिथि में महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्र ने कहा कि श्री राजेश रामश्रृंगार पांडेय जी को प्रदेश उपाध्यक्ष का पद देते हुए बहुत हर्ष हो रहा है आशा करते हैं कि श्री राजेश पांडेय जी ब्राह्मण समाज को एक नई दिशा और दशा देने का आप प्रयास करेंगे ।
जैसे ही यह सूचना राजेश पाण्डेय के जन्भूमि पट्टी पहुचीं लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सिर्फ ब्राह्मण ही नहीं बल्किं सर्व समाज के बीच काफी लोकप्रिय है राजेश पाण्डेय। महाराष्ट्र के थाणे में रहने वाले अशोक पुर के राजेश पाण्डेय मुम्बई की नामचीन हस्तियों में गिने जाते हैं लेकिन उनके दिल में पट्टी प्रतापगढ़ के लोगों के लिए ख़ास जगह है समय – समय पर पट्टी आते रहते हैं, और यहाँ से लोगों को मुम्बई बुलाते रहते हैं और खूब स्वागत सत्कार करते हैं ।