हरिपुर बरदैता गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, एक जानवर की मौत
घर में रखा अनाज के साथ साथ अन्य सामग्री भी जलकर नष्ट
अंकित पाण्डेय /गाँव लहरिया न्यूज
पट्टी। पट्टी तहसील क्षेत्र के हरिपुर बरदैता गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग। हरिपुर बरदैता गांव निवासी राम नारायण पटेल पुत्र मनीराम परिवार के साथ खेत में काम कर रहे थे। उनके घर में अचानक आग लगने से घर में रखा रुपया, गेहूं, चावल, आदि खाने की सामग्री के साथ- साथ घर का कपड़ा, बिस्तर आदि सामान जलकर नष्ट हो गया। वही घर के बगल बधी भैंस, गाय आग की चपेट में आ गई, जिससे वह झुलस गई। आग की चपेट में आने से एक जानवर की मौत हो गई। आग को देखकर आसपास के लोग किसी तरह आग पर काबू पाए। इस संबंध में जब ग्राम प्रधान रोहित सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि पत्र उप जिलाधिकारी महोदय पट्टी को लिखा गया है। पीड़ित परिवार के मुआवजे की मांग की गई है।