धांधली : कूट रचित तरीके से दूसरे समूह को राशन की दुकान का आवंटन करने का आरोप

विकास खंड गौरा के कतरौली गांव सभा का मामला

गाँव लहरिया न्यूज/रानीगंज

प्रतापगढ़/ विकास खंड गौरा के कतरौली गांव निवासी स्मिता सिंह पत्नी जय सिंह कोषाध्यक्ष सरवस्ती स्वयं सहायता समूह कतरौली गौरा ने जिला अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि। रिक्त चल रही  राशन की दुकान में छः महीने पूर्व प्रधान की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। जिसमें तीन समूह ने आवेदन नहीं किया था। जिसमें डी सी एन आर एल एम जांच में दो समूह वैध मिले जिसमें सरवस्ती स्वयं सहायता समूह व ग्रामीण उत्थान स्वयं सहायता समूह खादय पूर्ति निरीक्षक के प्राईवेट सहयोगी द्वारा व गजेन्द्र प्रताप सिंह ने 21 जुलाई को गुमराह करते हुए तहसील में बैठक का आयोजन बताकर चयन हेतु बैठक की जाएगी, जिसमें कोषाध्यक्ष की आवश्यकता है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि फर्जी तरीके से शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराकर जिसे पढ़ने भी नहीं दिया गया । इस मामले में ग्राम प्रधान को भी किसी प्रकार की जानकारी न दी गई। कूट रचित तरीके से दूसरे समूह को राशन की दुकान का चयन कर दिया गया। ग्रामीण उत्थान स्वयं सहायता समूह को मिलें राशन की दुकान की शिकायत करते हुए जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Back to top button