नगर पंचायत पट्टी : तालाब की बंजर भूमि पर कब्जे की शिकायत
सभासद संतोष पुष्पाकर ने कहा राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है आरोप

गांव लहरिया न्यूज । गाँव लहरिया को खबर मिली की टाउन एरिया पट्टी के सधईपुर देहात में तालाब पर स्थित बंजर भूमि पर सभासद की सह पर उनके भाई कब्ज़ा कर रहे हैं. वार्ड के पूर्व सभासद मोहम्मद मंसूर और आशीष तिवारी ने मामले की लिखित सूचना नगर पंचायत एवं एसडीएम को दिया. जैसे ही यह खबर गाँव लहरिया न्यूज टीम के पास गयी तो मौके पर पड़ताल के लिए टीम पहुंची और सभ्साद और उनके भाइयों से पड़ताल की. आप भी देखिये क्या कुछ कहा उन्होंने …