एसडीएम आशीष सिंह व थाना प्रभारी बृजेश सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस सम्पन्न, 17 मामलों की हुई सुनवाई

गाँव लहरिया न्यूज़/संग्रामपुर (अमेठी)। रविवार को थाना संग्रामपुर परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी आशीष सिंह व थाना प्रभारी बृजेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समाधान दिवस पर कुल 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें अधिकतर भूमि विवाद और पारिवारिक कलह से संबंधित रहे।थाना दिवस के दौरान विशेषरगंज निवासी एक बुजुर्ग महिला, पत्नी स्व. रामफेर ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उनका बड़ा बेटा मनी, जो मंदिर के पास समोसे की दुकान लगाता है, दुकान से लौटने के बाद किसी बात पर नाराज़ होकर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया।एक अन्य मामला मधुपुर खदरी गांव से सामने आया, जहां अरुण कोरी की पत्नी ने शिकायत की कि गांव के रामधन समेत तीन लोग जबरन उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।सभी शिकायतों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों का गठन कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हर शिकायत की निष्पक्ष जांच कर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button