पूर्व नगर कोतवाल जयचंद भारती की मुश्किलें बढ़ीं, फरार

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़।
नगर कोतवाली में तैनात रहे पूर्व कोतवाल जयचंद भारती की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। निलंबन अवधि में ड्यूटी से नदारद रहने और हिस्ट्रीशीटर से संदिग्ध संपर्क के मामले में उनके खिलाफ गंभीर कार्रवाई शुरू हो गई है।सूत्रों के मुताबिक, जयचंद भारती गणना प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित पाए गए। पुलिस लाइन में उनकी अनुपस्थिति को लेकर एक रिपोर्ट दर्ज की गई। इससे पहले एक बड़ा खुलासा यह भी हुआ कि एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी ‘मस्सन’ से घटना की पूर्व रात जयचंद भारती ने कोतवाली में कुछ ‘पैकेट’ प्राप्त किए थे, जिसकी पुष्टि साक्ष्यों के आधार पर हो चुकी है।प्रयागराज रेंज के आईजी अजय मिश्रा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्व कोतवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। आदेश के अनुपालन में मुकदमा दर्ज होने के बाद जयचंद भारती फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।बता दें कि दो दिन पहले ही महेशगंज थाने के एक घूसखोर दरोगा को एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था। अब कोतवाल स्तर के अफसर पर कार्रवाई से पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है।पुलिस विभाग की यह सख्ती साफ संकेत दे रही है कि अब अनुशासनहीनता और अपराधियों से सांठगांठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।