एसडीएम कार्यालय में फायरिंग का आरोपी अधिवक्ता पिस्टल के साथ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

वाहन चेकिंग में पचौरी मोड़ से पकड़ा गया आरोपी, पिस्टल बरामद

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

एसडीएम कार्यालय में अधिवक्ताओं के बीच हुए विवाद के दौरान फायरिंग करने वाले अधिवक्ता विकास श्रीवास्तव को कोतवाली पुलिस ने पचौरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के पास से पिस्टल भी बरामद की गई है।

7 मार्च को तहसील परिसर में मच गई थी अफरातफरी

बीते 7 मार्च को तहसील परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय में दो अधिवक्ताओं के बीच अपने-अपने वादकारी को लेकर विवाद हो गया था। इसी दौरान अधिवक्ता विकास श्रीवास्तव ने पिस्टल से फायरिंग कर दी थी। घटना के बाद तहसील परिसर में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया था।

 दो अलग-अलग मुकदमे हुए थे दर्ज

फायरिंग की घटना पर दूसरे पक्ष के अधिवक्ता मनीष तिवारी ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं न्यायालय में सरकारी कामकाज में बाधा डालने और दहशत फैलाने का मामला नायब नाजिर ब्रह्मानंद ओझा की तहरीर पर दर्ज हुआ था।

जमानत पर बाहर आने के बाद भी कर रहा था हथियार का इस्तेमाल

घटना के बाद आरोपी विकास श्रीवास्तव ने अदालत में आत्मसमर्पण किया और जमानत पर रिहा हो गया। कोतवाल पंकज कुमार राय ने बताया, “जमानत के बावजूद आरोपी पिस्टल लेकर घूम रहा था। जिस हथियार से तहसील परिसर में फायरिंग हुई थी, वह अभी तक बरामद नहीं हो सका था।”

वाहन चेकिंग में हुई गिरफ्तारी

कोतवाली के उपनिरीक्षक अतर सिंह यादव व बालकिशुन ने अपनी टीम के साथ पचौरी मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी अधिवक्ता को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

 

Related Articles

Back to top button