हर हर महादेव” के जयकारों संग बैजनाथ धाम के लिए निकला 50 कांवड़ियों का जत्था

18 सालों से चली आ रही परंपरा, संग्रामपुर से बैजनाथ धाम रवाना हुआ कांवड़ियों का जत्था

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

श्रावण मास में शिवभक्ति का उत्साह चरम पर है। अमेठी जिले के विकासखंड संग्रामपुर अंतर्गत ग्रामसभा संग्रामपुर के नारायणपुर चौराहे से सोमवार की सुबह 50 कांवड़ यात्रियों का जत्था गगनभेदी जयकारों के बीच बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ।भक्ति में डूबे शिवभक्तों का यह जत्था हर वर्ष सावन महीने में बाबा बैजनाथ के दरबार जलाभिषेक के लिए जाता है। यह परंपरा पिछले 18 वर्षों से निरंतर निभाई जा रही है।गांव की सैकड़ों महिलाओं ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की और माला पहनाकर उन्हें मंगलकामनाओं के साथ विदा किया। भक्ति के इस माहौल में ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा।यह जत्था सबसे पहले नजदीकी अंतू रेलवे स्टेशन से वाराणसी पहुंचेगा, जहां काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे। वहां से सुल्तानगंज (बिहार) जाकर गंगाजल भरकर पैदल यात्रा शुरू होगी। चार दिनों में बिहार और झारखंड के चार जिलों को पार करते हुए ये शिवभक्त बाबा बैजनाथ धाम (देवघर) पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे।

ग्रामसभा प्रधान इंद्रभान सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने बताया, “गांव के नारायणपुर, खुटाहना, पूरे कुंजल, तिहैतनपुर, पूरे जवाहर से 50 कांवड़िए इस बार यात्रा पर निकले हैं। ग्रामसभा की ओर से उनके भोजन, पानी व यात्रा की पूरी व्यवस्था की गई है।”

कांवड़ यात्री रामकृपाल विश्वकर्मा ने कहा, “हम 18 वर्षों से निरंतर बाबा बैजनाथ के दरबार जा रहे हैं। यह हमारे गांव की आस्था और एकजुटता का प्रतीक है।”शिवभक्त मिथुन श्रीवास्तव ने बताया, “ग्राम प्रधान का सहयोग हर बार यात्रा को और भी सरल बना देता है। लौटने पर गांव में भंडारे का आयोजन भी होगा।”इस जत्थे में रवि वर्मा, राजभान वर्मा, कल्लू सिंह, मनोज वर्मा, विजय कुमार सहित 50 शिवभक्त शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button