सेवा ही संकल्प” – जरूरतमंदों के साथ खड़ा रहेगा जागो फाउंडेशन: ऋचा शुक्ला

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी।

“जागो फाउंडेशन केवल एक संस्था नहीं, बल्कि संवेदना, सेवा और समर्पण की प्रतीक है।” यह बातें अमेठी के होटल इंटरनेशनल के सभागार में आयोजित भव्य पत्रकार वार्ता एवं पत्रकार सम्मान समारोह में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती ऋचा शुक्ला ने कहीं।कार्यक्रम में जागो फाउंडेशन द्वारा समाज सेवा की दिशा में किए गए उल्लेखनीय कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। श्रीमती शुक्ला ने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य है कि “कोई बच्चा भूखा न सोए, कोई वृद्ध बेसहारा न रहे और कोई जरूरतमंद सहायता से वंचित न हो।” उन्होंने बताया कि संस्था ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, खाद्यान्न वितरण, छात्रवृत्ति योजनाएं, महिला सशक्तिकरण कार्यशालाएं और आपदा राहत सेवाओं को सफलतापूर्वक संचालित किया है।

पत्रकारों को किया सम्मानित

समारोह में अमेठी जनपद के वरिष्ठ और नवोदित पत्रकारों को सम्मान-पत्र, मोमेंटो और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ऋचा शुक्ला ने कहा कि “पत्रकार सच, समाज और सुधार के सेतु हैं। वे अंधकार में प्रकाश की मशाल थामे खड़े रहते हैं, जिनका सम्मान वास्तव में समाज के प्रति सम्मान है।”

सामाजिक बदलाव की नई पहल

फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक श्री वृजेश सिंह (निवासी – रामगढ़) ने कहा कि संस्था की सोच केवल तात्कालिक सहायता तक सीमित नहीं है। “हम समाज को दीर्घकालिक रूप से आत्मनिर्भर, स्वस्थ और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पत्रकार हमारे मार्गदर्शक हैं और उनके सहयोग से यह यात्रा और तेज होगी।”

फाउंडेशन ने घोषित की गई भावी योजनाएं

जागो फाउंडेशन ने आगामी योजनाओं की घोषणा करते हुए बताया कि: “शिक्षा सबके लिए” अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस की शुरुआत होगी। “स्वास्थ्य है अधिकार” योजना के तहत हर महीने दो निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। “युवा स्वावलंबन योजना” के अंतर्गत कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे।इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने भी जागो फाउंडेशन की सामाजिक पहल की सराहना की और भविष्य में सहयोग का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button