प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ, मरीजों को मिलेगा सस्ता इलाज

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया। प्रभारी चिकित्सक डॉ. संतोष सिंह ने भवसिंहपुर प्रधान अशोक कुमार उपाध्याय की उपस्थिति में फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया।डॉ. सिंह ने बताया कि इस केंद्र पर मरीजों को बाजार मूल्य से 50% से 90% तक सस्ती दवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि यह पहल गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए वरदान साबित होगी। केंद्र खुलने पर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह दिखा।इस अवसर पर भवसिंहपुर निवासी नीरज सिंह, राजीव सिंह, राकेश सिंह, मुन्ना सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button