वार्ड नं 5 बीबीपुर ठाकुरान में तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत, नगर पंचायत ने की पैमाइश कराने तथा दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

नगर पंचायत पट्टी के अधिशासी अधिकारी रॉबिंस सिंह ने उपजिलाधिकारी पट्टी तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पट्टी को शिकायती पत्र लिखकर वार्ड संख्या 05 बीबीपुर ठकुरान स्थित गाटा संख्या 861 पर स्थित तालाब की पैमाइश कराने तथा अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की माँग की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार इस तालाब पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की आशंका है, जिसको लेकर नगर पंचायत द्वारा पूर्व में भी कार्यवाही की गई थी ।पत्र में उल्लेख किया गया है कि संबंधित भूमि को लेकर पैमाईश हेतु उपजिलाधिकारी पट्टी तथा प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को पत्र सौंपा गया था, लेकिन अब तक आवश्यक कार्यवाही नहीं हो पाई है । नगर पंचायत पट्टी के अधिशासी अधिकारी रॉबिंस सिंह ने प्रभारी निरीक्षक को संबोधित पत्र में स्पष्ट रूप से अनुरोध किया है कि राजस्व टीम के माध्यम से पुनः पैमाइश कराकर अवैध कब्जे की स्थिति को स्पष्ट किया जाए ताकि आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके ।स्थानीय लोगों ने भी तालाब पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर चिंता व्यक्त की है और प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही की माँग की है ।

Related Articles

Back to top button