“न्याय नहीं मिला तो कर लूंगा आत्महत्या”
सपा नेता के करीबी पर दलित परिवार ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, पुलिस पर गंभीर सवाल

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
गड़ौरी कला गांव निवासी दलित युवक सूबेदार कुमार ने सपा नेता के करीबी अरविंद चौरसिया पर जमीन पर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कहा कि यदि जल्द ही उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगा।सूबेदार कुमार ने बताया कि उसने पिछले वर्ष अपनी पत्नी के गहने बेचकर रायपुर गांव में जमीन खरीदी थी ताकि वह वहां घर बनाकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सके। आरोप है कि सधईपुर मोहल्ला निवासी सपा नेता का करीबी अरविंद चौरसिया उक्त जमीन पर जबरन कब्जा करने की नीयत से लगातार उसे और उसके परिवार को धमका रहा है।
जातिसूचक गालियां और हत्या की धमकी
पीड़ित का कहना है कि जब भी वह अपने प्लॉट पर जाता है तो दबंग जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हैं। इस मामले को लेकर वह पिछले एक साल में कई बार पट्टी कोतवाली और अधिकारियों से शिकायत कर चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस पर पक्षपात का आरोप
सूबेदार कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस सपा नेता के प्रभाव में आकर मामले को दबा रही है। उसने कहा, “मैं पिछले एक साल से अधिकारियों से गुहार लगा रहा हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। यदि जल्द ही न्याय नहीं मिला तो मैं अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आत्महत्या कर लूंगा।”